THE TRUTH ABOUT THE HARRY QUEBERT AFFAIR
इस बुक के बारे में सबसे पहले HT BRUNCH में पढ़ा थ्ाा। बुक के reviews पढ़ कर लगा कि इसे पढ़ना होगा। शिवाजी सांवत की मृत्युंजय के बाद इस किताब के बारे में ही मैंने इतना excited feel किया। पहली फुरसत में इसे नेट पर खोजना शुरू किया। Flipkart पर मिली (इंटरनेट ने लाइफ को सचमुच आसान बना दिया है, मृत्युंजय को दो साल बाद दिल्ली के कनाट प्लेस की एक भुलभुलैया जैसी बुकशॉप में ढूंढ पाई थी) रेट ज्यादा था। थोड़ा हिचकिचाहट थी मन में। फिर सोचा बाकी जगह try करती हूं। amazon पर मिली, वहां भी महंगी थी। I mean, month end में आपको बजट थोड़ा देखकर चलना पड़ता है (गृहस्थी के साइड इफेक्ट)। करीब तीन महीने बाद बुक के रेट में कमी आई तो मैंने इसे खरीदा। इस किताब ने सचमुच दिमाग को हिला दिया
BOOK REVIEW
मर्डर मिस्ट्री है और एक बेहतरीन किताब, unexpected twist and turns... आप बेचैन रहते हैं जब तक बुक को खत्म नहीं कर लेते। Harry और nola का प्यार, हैरी और मार्कस की दोस्ती, New Hampshire का छोटा सा Somerset, साल 1975 और अगस्त की 30 तारीख
हालांकि बुक कुछ लंबी है लेकिन आप हर कैरेक्टर से रिलेट कर पाते हैं। चाहे वो मार्कस की मां हो या सोमरसेट का लाइब्रेरियन ई. पिंकास, हर किरदार के बारे में इतना detail कि आप अपनी आंखों में उसकी छवि बना सकते हैं। एक impossible सी लव स्टोरी, 15 साल की नोला और 33 साल के हैरी के बीच। एक अजीब सी दोस्ती 28 साल के मार्कस और 67 साल के हैरी की। Book में पैसे और fame के पीछे दौड़ता एक publisher है तो प्यार के लिए FBI की जाब छोड़ने वाला एक पुलिस अफसर भी है। हर किरदार एक राज है। वो एक बार खुलता है तो आप उसे अच्छा या बुरा मान लेते हैं। लेकिन कुछ ही पन्ने पलटने के बाद आपको उस किरदार के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है कि आपकी राय बदल जाती है। किताब का हर पन्ना एक राज खोलता है। आप चैन नहीं ले पाते जब तक किताब को पूरा नहीं कर लेते।
एक और खासियत है इस किताब की। इसके chapter उल्टी गिनती में हैं। हर chapter की starting राइटर्स के लिए एक मैसेज है। लेखक बनने की चाह रखने वालों को ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। हालांकि मर्डर का राज बुक के अंत में ही खुलता है लेकिन उससे पहले जो चौंकाने वाली बातें सामने आती हैं, उससे बुक को पकड़े आपकी उंगलियों में और ज्यादा तनाव आ जाता है। आप बुक छोड़ना भी चाहें तो नहीं छोड़ पाते। dates के बीच में घूमती कहानी कुछ खीज पैदा कर सकती है लेकिन कुछ ही देर में आप फिर से mysteries की दुनिया में डूबने लगते हैं। किताब आपको डराती है, हंसाती भी है और प्यार कितना खूबसुरत अहसास है, ये भी बताती है।
No comments:
Post a Comment